अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित(जामताड़ा): आज कुंडहित प्रखंड में मनरेगा साप्ताहिक बैठक हुई।बैठक बीडीओ गिरीवर मिंज के अध्यक्षता में की गईं। समिक्षा बैठक पर प्रत्येक रोजगार सेवक से जायजा लिया प्रत्येक गांव में कितना स्किम चल रहा है।
आज की की समीक्षा बैठक पर आज जानकारी प्राप्त कर बीडीओ ने बताया कि आज दिनांक तक पूरे प्रखंड में 472 योजना चल रहा है जिसमें 5397 मजदूर कार्यरत हैं। आम बागवानी टीसीबी मेड़बंदी यह मुख्य योजना को अधिक से अधिक चालू करना पर चर्चा किया गया ।सभी रोजगार सेवक को दिशा निर्देश दिया गया कि सभी प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजना का कार्य करना अनिवार्य है। बाहर से आए हुए सभी मजदूर को नरेगा योजना के तहत कार्य उपलब्ध कराना है। भौतिक रूप से पूर्ण सभी योजनाओं को एमआईएस में पूर्ण करने का निर्देश जेई को दिया गया और लंबे समय तक चलने वाले इंदिरा आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिया गया।बैठक पर सामिल BPO प्रदीप टाप्पो, मनरेगा सहायक सुबल शर्मा ,जेएसलपीएस के बिपिम बिशेवर माजी और रोजगार सेवक , जेई पंचायत सचिव,अदि सम्मलित थे।