कुंडहित(जामताड़ा): आज प्रखंड सभागार कुंडहित में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज के अध्यक्षता में मुखिया एवं जल सहिया के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत साप्ताहिक प्रगति समीक्षा का बैठक की गई। जिसमें बीडीओ के द्वारा ग्राम वार शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड समन्वयक एसबीएम मोहम्मद रफिक हुसैन ने जल सहिया को मानदेय एवं इंसेंटिव भुगतान जल्द हो जाने का सुचना दिया गया। साथ ही जिनको मानदेय नहीं मिला है उनलोगों को बीडीओ द्वारा आवेदन देने को कहा गया। बैठक में बेसलाइन असेसमेंट सर्वेक्षण हेतु तैयारी रिसोर्स पूल सदस्य का गठन पर चर्चा करते हुए टीम के कार्य के बारे में जानकारी दिया गया।बीडीओ ने सभी मुखिया एवं जल सहिया को साप्ताहिक बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।