कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित डुमरा सद्गुरु आश्रम में बड़े ही धूम धाम एवं हरलोलाश के साथ सुखद सत्यसंग एवं भंडारा कार्यक्रम राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी के सानिध्य में की गई है इस कार्यक्रम के आयोजक महंत शोभा दास जी साहेब थे।वही पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार विधि व्यवस्था को शांति बनाने में अन्य पुलिस बल के साथ ततपर थे।मौके पर दलित सेना के नेता दिनेश पासवान,पंकज साहू,शिव कुमार साहू,शंकर साहू,महावीर साहू,खुसीलाल साहू के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे