सड़क पर गाड़ी रोककर वाहनों में लुटपाट करते दो व्यक्ति गिरफ्तार ,जेल |
उत्तम मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— नाला पुलिस ने रात्री गश्ति के दौरान नाला- दुमका मुख्य मार्ग पर पंजुनिया गाँव के समीप सड़क पर जा रही वाहनों में लुटपाट करते दो व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा वहीं एक फरार बताया जा रहा है | इस आशय की जानकारी नाला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने दी | कॉन्फेंस के दौरान डीएसपी श्री झा ने बताया कि शुक्रवार देर रात को रात्रि गस्ती के दौरान सुचना मिलते ही थाना प्रभारी सूर्यजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहूँची तो देखा कि तीन व्यक्ति लाठी डंडा लिए सड़क पर ताड़ का बोटा लगाकर ट्रक और अन्य वाहनों को रोकर लटुपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे ,पुलिस ने दो व्यक्ति अनील मिस्त्री(50) तथा शुभलाल हॉसदा (25) को रंगे हाथ पकड़ लिया | बताया जाता है कि ये लोग दुध एवं सब्जी के वाहन जो कि दुमका की ओर जा रही थी ,उसे रोककर लुटपाट कर रहे थे |पुलिस के समक्ष दोनों व्यक्तियों ने लुटपाट के संबंध में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है |प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि एक अन्य नामजद आरोपी कैलाश मंडल जो फरार है | उसकी भी गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी | विदित हो कि इस संबंध में नाला थाना में कांड सं० 100/19 दर्ज कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत जामताड़ा भेज दिया गया | पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति के पास से 250 रूपया नकद जप्त किया गया है ,दोनों व्यक्ति पंजुनिया गाँव का ही रहने वाला है | बताया कि जिस वाहन को रोककर लुटपाट कर रहे थे वह गाड़ी मिल्क भेन जेएच04R7779 है जो कि आसनसोल से दुमका ,जामा जा रही थी वहीं एक गाड़ी में शब्जी लदा हुआ था जिसका नं० WB37D6794 है उक्त दोनों वाहनों को रोककर लुटपाट की जा रही थी |पुलिस के समक्ष संबंधीत वाहन चालकों ने भी लुटपाट की पुष्टी करते हुए शिकायत की है |इस संबंध में पुलिस ने धारा 392 लुटपाट अधीनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अगली कार्रवाई कर रही है | विदित हो कि गश्ति के दौरान थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ,सअनि प्रभु भुषण कुमार ,एएसआई सुधीर कुमार मेहता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल मौजुद थे |
फोटो– प्रेस कॉन्फ्रेंस करते डीएसपी मनोज कुमार झा ,थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह व अन्य |