दुमका, जामताड़ा,(रोनाकुड़ा घाट) मुख्य सड़क के सियारकेटिया मोड़ के समीप हुआ दुर्घटना ।
युद्ध पति खां की रिपोर्ट
——————————————————
अपराह्न छः बजे दामोदर राणा, पिता- कालीचरण राणा, ग्राम-शिवराम, पो* -नगरी, थाना- कुण्डहित, जिला- जामताड़ा ने शशुलाल से अपना घर शिवराम लोटने के क्रम में दुमका जामताड़ा मुख्य सड़क पर सियारकेटिया मोड़ पर बाईक के आगे अचानक बैल आ जाने से दुर्घटना का शिकार हो गया।
दुर्घटना के खबर तुरत गांववासी ने नाला थाना को दिया।
खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन लेकर एएस आई घटनास्थल पर पंहुचकर दुर्घटनाग्रस्त को एम्बुलेंस के सहारे अस्पाताल तक पंहुचाया।
अभी मरीज का स्थिति स्थिर बताया जा रहा है।