सखी मंडल के दीदियों के बीच मत्स्य बीज वितरित
नारायणपुर(जामताड़ा): शनिवार को झारखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में प्रखण्ड कार्यालय परिसर नारायणपुर में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु 25 पंचायत के चयनित लाभुकों के बीच इक़बाल अहमद,उमेश कुमार के उपस्थित में मछली जीरा का वितरण सखी मण्डल के चयनित दीदियों के बीच किया गया।उक्त मौके पर इक़बाल अहमद द्वारा संक्षेप में मत्स्य पालन पर उपस्थित दिदियो को जानकारी दी गई कि हमलोग मत्स्य पालन में पड़ोसी राज्यो पर निर्भर होते है ऐसे में राज्य सरकार का बड़ा कदम और सराहनीय पहल से अब सखी मण्डल की दीदी अपने यहाँ मनरेगा के माध्यम से डोभे में मछली जीरा की खेती करेंगे जिससे क्षेत्र के लोगो को अपने तालाबो एवं अन्य जलाशयों में मछली खेती हेतु पड़ोसी राज्यो पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।इस प्रकार से क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी एवं इससे हमारे सखी मण्डल की दीदियों के आजीविका में वृद्धि भी होगी और वे सशक्त होंगी।उक्त मौके पर परवेज अंसारी,जयनारायण पंडित,गंगाधर पंडित,मंजू देवी,बसन्ती कुमारी के अलावे विभिन्न्न ग्राम पंचायतों से आये लाभुक उपस्थित थे।