कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया थाना क्षेत्र के शुम्भा डयोढ़ी में 28फरवरी को सड़क दुर्घटना में 2युवक के हुई मौत पर 1मार्च को रोसड़ा कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग में शुम्भा डयोढ़ी में सड़क जाम कर दिया गया था जिसपर सिंघीया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल एवं एएसआई सुबोध कुमार ने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर जाम हटवाने का काम करने के लिये पहुंचे उन्होंने बताया कि उन्हें ट्रेक्टर औऱ चालक को गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग करते हुए उनके साथ वहाँ के लोगो ने घेर कर गाली गलौज एवं धक्का मुक्की करने लगा तथा अपने सहयोगियों असमाजिक तत्व को उकसाने लगा कि पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर जला दो जिसपर वे लोग मारपीट शुरू कर दिया परंतु मौके पर कुछ जनप्रतिनिधियों ने जान बचाने का काम किया है।इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने शुम्भा ग्राम के दीपक दास ,दिगम्बर पासवान,अमर पासवान,कारी राय,संजय पोद्दार हीरा राम ,राजू पासवान,अरविंद राम,राम चन्द्र कमती समेत21लोग नामजद एवं 100अज्ञात के विरुद्ध केश दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिए है