अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित(जामताड़ा)
कुंडहित प्रखंड के कुंडहित पंचायत के बघाशोला गांव के रहने वाले भोलानाथ कर्मकार उम्र 36 वर्ष जिसका घर नहीं रहने के बराबर है। एक टाली के झोपड़ी में रहता है और उसमें वारिष के दिन में पानी रिसता है।भोलानाथ कर्मकार के पत्नी के नाम बंदना कर्मकार जिसका उम्र 35 वर्ष है दोनों दादर नगर हवेली राज्य में काम करने गए थे अब लॉक डाउन में घर वापस आ गए हैं यहां अभी तक कोई काम नहीं मिला है।कहा हम गरीब का कोई आशियाना नहीं है।जनप्रतिनिधि व नेता वोट के समय आते हैं आशा देकर जाते हैं। दोबारा पलट के नहीं देखते हैं ।कहा हम गरीब का ना कोई घर बना है ना कोई आशियाना और कोई खोज भी नहीं लेते हैं बहुत सारे घर का सर्वे में नाम दिया अभी तक कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि उनके पूर्वजों ने जमीन दान देकर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कुंडहित बनाया है ।विद्यालय का निर्माण उनके पूर्वजों की जमीन पर ही किया गया है ।फिर भी कर्मकार घर के लिए दर-दर ठोकर खा रहे हैं। वह लोग का आवास झोपड़ी में गुजर रहा है। उपायुक्त से पीएम आवास की गुहार लगाईलगाई है।