बखरी बेगूसराय
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी बेगूसराय श्री राज कमल कुमार ने बखरी के पांच शिक्षकों को शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। श्री अरबिंदो सोसायटी के द्वारा संचालित शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के प्रशिक्षु शिक्षकों को बेहतर क्रियाकलाप के लिए यह सम्मान दिया गया है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत के सहायक सह फोकल शिक्षक मो फैयाज अहमद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुग्गा के मो साबिर, मध्य विद्यालय मोहनपुर के फैयाज आलम तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदपुर के मो नौशाद आलम, मनोज प्रसाद को सम्मानित होने का गौरवपूर्ण क्षण प्राप्त हुआ। श्री अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए नवाचार होते रहते हैं। जिसमें बिना किसी लागत के घर में पड़ी हुई फालतू चीज़ों से मनमोहक और मनोरंजक टी एल एम तैयार कर बच्चों के अंदर छुपी पढ़ने की लालसा को जगाने का काम किया जाता है। खेल खेल में शिक्षा और बाल केंद्रित शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अहम हिस्सा है, जो गतिविधि आधारित होता है
इससे बच्चों में अनुभवात्मक शिक्षण यानी खुद करके सीखने की आदत पड़ती है।शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार का उद्देश्य बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने की है और साथ ही गुरु जनों में भी नई ऊर्जा का संचार करना है। इनोवेटिव पाठशाला, अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर के माध्यम से पहेली नवाचार, सुनने, बोलने, पढ़ने, लिखने, वर्तनी में सुधार, भाषा की शुद्धता, गहन सोच, अलग अलग क्षेत्रों के व्यंजन विकास के तमाम आयाम आदि के बारे में बताया जाता है।
ऐसे ही तमाम तरह के प्रयोगों के कारण अब ड्रॉप आउट की समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है। बच्चे बिना थके बिना उबे सीखने सिखाने की प्रक्रिया में तल्लीन रहते हैं। मौके पर ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री खुशबू, प्रशिक्षक श्री सुमन सौरभ, श्रीमती वंदना कुमारी तथा श्री चेतन चंद्र मौजूद रहे।सम्मान मिलने की सूचना प्राप्त होते ही
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बखरी अरविंद कुमार सिन्हा, बी आर पी राजू प्रसाद, कमलेश कुमार झा, बी आर सी सी दिलीप कुमार, पिंकी कुमारी, धर्मेंद्र मालाकार, एच एम सुरेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रेम किशन अशोक यादव औरदुलारचंद पंडित, ममता कुमारी,मनोहर कुमार, कृष्ण कुमार पंडित, विकास पासवान, मो शकील, जवाहर लाल सहनी, संतोष कुमार शिक्षक संघ के ज़िला सचिव दिलीप कुमार झा तथा समस्त शिक्षकों ने सम्मान पाए शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।