*स्वच्छता कार्य दिवस- 12 सितंबर 2019………..*
*स्थान—- + 2 *राoकृo विद्यालय विद्यालय बागडेहरी अंचल कुण्डहित ।*
………………………………….
*स्वच्छता पखवाडा-2019* के दिए गए कार्यक्रम सूची के आलोक में आज विद्यालय प्रांगन में प्रधानाचार्य डाo मिथिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विद्यालय के सभी बच्चों को लेकर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी ।
विद्यालय के शिक्षक श्री सुखेन मान्ना ने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं जैसे- व्यक्तिगत स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता तथा पर्यावरणीय स्वच्छता आदि तथा जल संरक्षण के विभिन्न छोटे छोटे उपाय व शुद्ध पेयजल के स्रोत के बारे में विस्तृत परिचर्चा की ।
*तत्पश्चात शुद्ध पेयजल की मानव शरीर में कितनी महत्ता है?* जहाँ मानव शरीर के सम्पूर्ण द्रव्यमान का लगभग 70% सिर्फ जल होता है तथा शरीर के हर Cells, tissues व Organs को शुद्ध जल की कितनी अहमियत रखता है । *इन सारी महत्वपूर्ण विषयों को बिंदुवार बच्चों को बतलाई गई ।*
आप अपने घरों में उपलब्ध अशुद्ध जल को कैसे सहज, सरल व सस्ते में तथा घरेलू विधि जैसे – bleaching powder. फिटकरी, तुलसी के पत्ते,चूने, पोटैशियम परमैगनेट (Kmn04 )के दाने , आयोडीन का घोल आदि डालकर कैसै शुद्ध व मृदु जल में बदला जा सकता हैं । इन सारी विधियों को मात्रात्मक अनुपात में बच्चों को जानकारी दी गई ।
*अंत में विद्यालय के शिक्षक श्रीमान आनन्द प्रसाद सिंह, श्री कृष्ण मोहन पाठक, श्री दुलाल भंडारी,श्री दीपक कुमार सिंह,* *श्रीमान शशी कुमार, श्री राजीव बागती व शिक्षिका श्रीमति पुजा* *अधिकारी, सुष्मिता मरान्डी, श्रीमति ज्योत्सना खान आदि की गरिमामयी उपस्थिति में बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता से लेकर सामाजिक व पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति जिम्मेवारी के साथ अनुपालन करने की शपथ भी दिलाई गई ।*
Manna jee.
*