रोहित सिंह की रिपोर्ट
मिहिजाम(जामताड़ा) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मीहिजाम नगर बजरंग दल एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शहीद स्थल में सेवा कार्य हुआ। इस कार्य में आर एस एस के जिला सह कार्यवाह अनिमेष मधुकर,बजरंग दल के नगर संयोजक,रोहित सिंह,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता ,कार्यकर्ता गण श्री प्रवीण श्रीवास्तव गौरव कुमार, किशन जी , नीरज जी , राजा वर्मा , सुवेश जी , निखिल जी , उपस्थित थे।