निजाम खान
*शहरी क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूम रहे मोटर साइकिल चालकों,धारा 144 के उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)…*
जिले में आमजन को लॉकडाऊन के मायने समझाने व राज्य सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के पालन के लिए जिला प्रशासन व पुलिस पूरी गम्भीरता दिखा रहा है। देशभर में लगातार फैलते जा रहे कोविड-19 के कारण विकट हालात बनते जा रहे हैं। इसी बात को लेकर जिला प्रशासन जामताड़ा ने सुरक्षा का दायरा भी बढ़ा दिया है। पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है जिसका उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके ऐसे लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इस संबंध ने उक्त स्थिति से निपटने हेतु पुलिस टीम लगातार गस्त कर रही है बिना वजह सड़क पर घूमने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
*सब्जियों एवं राशन सामग्री के खरीदारी हेतु पैदल जाएं लोग – उपायुक्त….*
उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि आम लोग सभी रोजमर्रा के साधनों दूध राशन आदि आवश्यक सामग्री के खरीदारी हेतु बाइक, स्कूटी से जा रहे हैं। जो कि बिल्कुल ग़लत है, वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आम नागरिकों से अपील की लोग सब्जी दूध राशन आदि की खरीदारी हेतु पैदल चले जिससे अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सकेगा साथ ही इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा और अनावश्यक भीड़ से निजात भी मिलेगा। उपायुक्त ने वैसे असामाजिक प्रवृति के लोगों पर नाराजगी जताई जो लोग बिना वजह सुबह शाम सड़क पर बाइक से चक्कर लगाते रहते हैं। इस संबंध में उन्होंने ऐसे लोगों से निपटने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित को दिया।
*प्रशासनिक अधिकारी सजग होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं*
जिले के तमाम पदाधिकारी, संबंधित कर्मी तथा जिले की पुलिस टीम कोविड 19 को लेकर सजग होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। अगर कही से कोई भी अफवाह या लॉकडाऊन के उल्लंघन या अवहेलना करने की खबर मिलते ही प्रशासन तुरंत प्रभाव कदम उठा रही है।
*जिला प्रशासन जामताड़ा की पहल कोई भूखा ना रहे*
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन हर जरूरतमंद व्यक्ति को खाना मुहैया करवा रहा है। वहीं, राशन सामग्री, दूध, सब्जी व फल भी जिले वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुकानें खोलने का समय प्रातः 4 बजे से संध्या 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी खुदरा विक्रेताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेट लिस्ट भी निर्धारित की हैं ताकि ये ग्राहकों से ज्यादा दर में सामान न बेच सकें। सुरक्षा के मद्देनजर जिले के विभिन्न स्थलों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है।