निजाम खान
*शबे बरात के दिन जिले भर के मुस्लिम अपने अपने घरों में रहकर अल्लाह का जिक्र, कजा व नफील नमाज़, रोजा, तस्वीह व कुरान की तिलावत करें। ये पूरे मानव समाज के लिए आवश्यक है:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
शबे बरात त्योहार को लेकर उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने जिले वासियों के मुसलमान भाइयों से अपील की है कि कोरोनावायरस को देखते हुए देश में लॉक डाउन है। इसलिए मुसलमान भाई अपने घरों में ही इबादत करें और लॉक डाउन का पालन करें।
साथ ही उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रही है। हमारे मुल्क हिंदुस्तान के अलावा दुनिया के कई मुल्कों में लॉक डाउन जारी है। इसका सब लोग सख्ती से पालन करें और लोग अपने-अपने घरों में रहे। अपने घरों में रहकर ही मुसलमान भाई अल्लाह का जिक्र, कजा, व नफील नमाज़, रोजा, तस्वीह व कुरान की तिलावत करें। ये पूरे मानव समाज के लिए आवश्यक है।
अपील करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में गरीबों, बेसहारा, बेवाओ और यतीम का खास ख्याल रखें। जितनी मदद हो सके लोगों की करें। किसी का पड़ोसी भूखा ना सोने पाए।