शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को कोरोना के 76 नए मरीज मिले हैं और कुल मरीजों की संख्या 1976 पहुंच गई है। वहीं शनिवार को टीएमएच में चार मरीजों की मौत भी हुई है। मरने वालों में दो पूर्वी सिंहभूम व एक सरायकेला जिला तथा एक धनबाद का है। जिले के जिन मरीजों की मौत हुई है उसमें एक बिष्टुपुर कान्ट्रैक्टर एरिया की 65 वर्षीय महिला है जो 29 जुलाई को सांस फूलने व बुखार की शिकायत पर एडमिट हुई थी। दूसरा मरीज 49 वर्षीय बागुनहातु का है जिन्हें उल्टी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने 29 जुलाई को टीएमएच में एडमिट कराया था और शनिवार की सुबह 3.45 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वाले दो अन्य मरीजों में एक पड़ोसी जिला कपाली, सरायकेला के तथा दूसरा धनबाद का है।
शनिवार को जो 76 नए मरीज मिले हैं उसमें शहर के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ, गोलमुरी पुलिस के छह जवान, एमजीएम जीएनएम हास्टल में रहने वाली एक नर्स तथा कोवाली थाना के दो जवान शामिल हैं। अन्य संक्रमितों में वस्तु विहार इ बस्ती बर्मामाइंस, परसुडीह, कान्ट्रैक्टर एरिया बिष्टुपुर की मरी हुई महिला मरीज के परिवार के एक सदस्य, सोनारी, कदमा राणा प्रताप पथ के एक दंपति, बिरसानगर जोन 3, जगबंधु कालोनी बाल बिहार सोनारी के एक ही परिवार के तीन सदस्य, ईस्ट नार्थ ले आउट कालीपूजा मैदान के पास रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य, काशीडीह लाइन नंबर 11, टयूब बारीडीह, सिदगोड़ा मेन रोड, करणडीह, डी 4 फ्लैट धतकीडीह,संगम बिहार सोनारी, कलिका नगर मानगो,कदमा, गोलमुरी, मानगो, साकची एक ही परिवार के तीन सदस्य समेत अन्य मरीज शामिल हैं।