मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
कैट जयनगर के पदाधिकारियों के साथ दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार , प्रमंडलीय आरक्षी महा निरीक्षक ललन मोहन प्रसाद , मधुबनी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के साथ विधि व्यवस्था एवं मासिक समन्वय की बैठक के लिए कैट जयनगर के द्वारा प्रस्ताव दिया गया । जिस पर प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने सहमति प्रदान किया । साथ में उन्होंने स्पष्ट तौर पर इस बात को कहा किसी भी प्रकार की समस्या व्यापार या व्यापारियों को हो उनके संज्ञान में संस्था के द्वारा दिया जाए। तत्पश्चात सभी लोगों के द्वारा मिथिला की परंपरा के द्वारा उनका स्वागत और उन सभी के साथ फूलों की होली खेली गई । यह व्यापारियों के लिए एक उत्साह का अवसर था। हमारे प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया, महासचिव रंजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष संतोष साह ,उपाध्यक्ष अनिल जशवाल ,कोषाध्यक्ष अरुण पुर्वे ,सचिव शम्भू प्रसाद, सचिव दीपक गुप्ता एवं अन्य व्यापारी शामिल थे । कैट जयनगर आज की इस बैठक से व्यापारिक मजबूती की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा है। हम लोग व्यापारियों के लिए दिन प्रतिदिन मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करते रहेगें।