मुंबई. कोरोना वैक्सीन की खबर से बाजार में लगातार सातवें दिन रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली.
मंगलवार 10 नवम्बर को सेंसेक्स रिकॉर्ड 43 हजार के पार बंद हुआ है. आज बीएसई सेंसेक्स 680.22 अंकों की बढ़त के साथ 43,277.65 पर बंद हुआ है. हालांकि, यह एक समय 43 हजार 316 के स्तर तक चला गया था. निफ्टी भी पहली बार 12,631.10 स्तर पर बंद हुआ. बाजार की तेजी को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया. आज बैंक इंडेक्स में 1071 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली और इंडेक्स 841 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
बाजार में शानदार बढ़त के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 166 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. दिग्गज शेयरों में आरआईएल का शेयर 1.93त्न की बढ़त के साथ 2089 पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप भी 14 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. शेयरों में बढ़त के कारण एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी पहली बार 7.67 लाख करोड़ के पार चला गया है. एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.96त्न ऊपर 1394 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में बजाज फाइनेंस का शेयर 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है. इंडसइंड बैंक का शेयर 7 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. बैंक इंडेक्स में आरबीएल बैंक का शेयर 6 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. ऑटो शेयर अशोल लेलैंड का शेयर 8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. कोल इंडिया के शेयरों में भी 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. जबकि टेक महिंद्रा, सिप्ला और टेक महिंद्रा के शेयर 5-5 फीसदी नीचे बंद हुआ है. एलएंडटी इंफोटेक के शेयर भी 7 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. सुबह बीएसई सेंसेक्स 361.82 अंक ऊपर 42,959.25 पर और निफ्टी 95.35 अंक ऊपर 12,556.40 पर खुला था.
शानदार तेजी का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत और कोरोना वैक्सीन की खबरों के बाद वैश्विक बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. बाजार लगातार सातवें कारोबारी दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ.
आज बीएसई सेंसेक्स 43,316.44 पर और निफ्टी 12,631.10 के स्तर पर पहुंच गया था, जो दोनों सूचकांकों का इंट्राडे के लिहाज से उच्चतम स्तर था. इससे पहले जनवरी माह में सेंसेक्स ने 42,273.87 और निफ्टी ने 12,430.50 के स्तर पर पहुंचकर इंट्राडे न्यू हाई बनाया था. सात कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 3,663 अंक और निफ्टी 988 अंक ऊपर चढ़ा है. बाजार की बढ़त को बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर लीड कर रहे हैं. इन सात दिनों में निफ्टी बैंक इंडेक्स में 4857 अंक ऊपर आ गया है.