भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहे वेनेजुएला में राजनीतिक संकट तब चरम पर पहुंच गया, जब पिछले हफ्ते नैशनल एसेंबली के प्रमुख जुआन गुएडो ने राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की वापसी वाले 2018 के चुनाव को अवैध करार देते हुए आधिकारिक तौर पर खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया. वेनेजुएला में जारी विरोध-प्रदर्शन के बावजूद मदुरो ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था.
वेनेजुएला में जारी राजनीतिक संकट पर अब विश्व भी खेमों में बंटने लगा है. यूएस और उसके सहयोगी देशों कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व यूके ने तुरंत गुएडो को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे दी. अधिकांश यूरोप में वेनेजुएला में फिर से चुनाव की मांग उठने के बाद गुरुवार को ईयू संसद ने गुएडो को वेनेजुएला को अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे दी.