मेरी भी सून लीजिए आदर्श उपायुक्त महोदय
निजाम खान
जामताड़ा: बागडेहरी की हैरानी डोम का इस वक्त आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। उसका ना तो पति है और ना ही बेटा है।उक्त बातों की जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी छोटन राय ने कहा इस वृद्ध माता जी को आज तक पेंशन का लाभ भी नहीं मिला है।बहुत बार आवेदन दिया गया, इसके बावजूद भी माताजी को आज तक पेंशन स्वीकृत नहीं हुआ।माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय जामताड़ा से नम्रता पूर्वक निवेदन की जाती है प्लीज इस लाचार, वेबस वृद्ध माता जी की पीड़ा को समझते हुए अधिकारियों को पेंशन स्वीकृत कराने की कृपा की जाए। इसके लिए जामताड़ा जिला वासियों सहित राष्ट्र संवाद परिवार आदर्श महोदय का आभारी रहेगा।जिला वासियों सहित राष्ट्र संवाद परिवार को आदर्श महोदय से पूर्ण विश्वास है कि वृद्ध माताजी को जल्द पेंशन का लाभ अवश्य दिलाएंगे।