। शुभम श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।।
थावे/गोपालगंज
स्थानीय प्रखंड के वृंदावन हाजी टोला स्थित जामिया क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को मैंच का उद्घाटन मुखिया तारिक असलम ने फीता काटकर किया।पहले दिन खेल गए मैच में चाँद पाली टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर मे196 रन बनाई।जिसकी लक्ष्य का पीछा करने उतरी मछागर की टीम मात्र 165 रन ही बना सकी और ऑललॉट हो गई।इस तरह से चाँदपाली की टीम 31रन से बिजयी घोषित हुई।चांद पाली की टीम के तरफ से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फहीम नाबाद ने 111रन बनाया और गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट भी लिए।जिसको मेंन ऑफ द मैच घोषित किया गया।क्रिकेट टूना मेंट का आयोजन कर्ता अमजद अली,महमद फिरोज, इमरान अली,तैसिफ आलम,महमद जावेद सहित क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे।