संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
बैजनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय केप्रांगण में सौरभ आनंद स्मिर्ति क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वारा आयोजित मैच के तीसरे दिन वीरपुर डायमंड बनाम नोनपुर के बीच खेला गया।टॉस जीतकर नोनपुर के खिलाड़ीयों ने क्षेत्ररक्षण का जिम्मा लिया।वीरपुर डायमंड टीम की खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 294 रन बनाया जवाब में खेलने उतरी नोनपुर की टीम ने 18.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी इस प्रकार से 210 रन के भारी अंतर से वीरपुर डायमंड की टीम ने मैच में जीत अपने नाम की।मैन ऑफ द मैच वीरपुर के खिलाड़ी रंजन कुमार को दिया गया जो अपने टीम के लिए 30 गेंद पर 109 रन नाबाद रहकर बनाकर बेहतर प्रदर्शन किया।मैच के निर्णायक के रूप में गोपाल मिश्रा और विवेक जबकि आंखों देखा हाल गुड्डू रंगीला एवं सोनू कुमार सुना रहे थे वहीं स्कोरिंग का काम सोनू कर रहे थे।