विषैला सांप के डसने से जलालपुर के 35 वर्षीय शहनाज विवि की हालत हुई गंभीर, सिउड़ी में चल रहा है इलाज
कुंडहित/जामताड़ा: बीते रात पालाजोड़ी पंचायत अंतर्गत जलालपुर में अब्दुल मन्नान की पत्नी 35 वर्षीय शहनाज बीवी को रात में घर के बरामदा में सोने के क्रम में एक विषैला सांप ने डस लिया| परिजनों ने कहा सांप डसने के तुरंत बाद ही भाग गया, सांप को मारने का प्रयास किया गया लेकिन संभव नहीं हो पाया| कहा कि महिला की दाएं पैर की जांघ पर सांप डसा है| सांप के डंसने से महिला की हालत गंभीर हो गई| गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने शीघ्र पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया |वही परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने कहा की मरीज को आईसीयू में भर्ती करना होगा|आयसीयू में भर्ती कर दिया गया है|गौरतलब है कि मरीज की हालत अभी भी गंभीर बतायी जा रही है|