बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई एवं छात्र संघ के द्वारा रामचरित सिंह महाविद्यालय मंझौल के प्रांगण में नारेबाजी करते हुए छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा साइंस एवं कॉमर्स बी० ए० पार्ट टू के रिजल्ट में काफी गड़बड़ी होने के कारण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की नाकामी के द्वारा हजारों छात्र-छात्राएं का रिजल्ट में भारी गड़बड़ी होने से छात्र-छात्राओं के अंदर भारी आक्रोश पैदा हो गया है एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका विरोध विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लगातार विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से कर रहा है अगर इस रिजल्ट के गड़बड़ी को सुधार नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थी परिषद आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी इस मौके पर प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्वेत निशा एवं विभाग सह संयोजक शिवम कुमार ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के जीवन से लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका लाखों छात्र छात्राएं खुलकर विरोध कर रहे हैं और विश्व स्तर के छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को खुली चेतावनी है जल्द से जल्द इन सारी समस्याओं का निदान करें नहीं तो इस कुर्सी पर बने रहने का कोई उचित अपने आप को नहीं समझे इस मौके पर मीडिया प्रभारी अमित कुमार गप्पू एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता आदर्श भारती ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में छात्र छात्रों के जन समस्याओं को लेकर लगातार छात्र संघ मांग कर रहा है मगर विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक कोई ठोस पहल करने में निर्णय नहीं ले पा रहे हैं जिससे लाखों लाख छात्राओं में जनाक्रोश जैसी भावनाएं पैदा हो रही है इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन सुधार करें नहीं तो महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक विद्यार्थी परिषद तालाबंदी करने के लिए एवं विभिन्न आंदोलन करने के लिए विवस होगी इस मौके पर उपस्थित धीरज कुमार मुकुंद कुमार कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार प्रिन्स कुमार वीरू कुमार चंदन कुमार शैलेश कुमार शिवम कुमार आदि सभी उपस्थित थे!