जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक श्री सरयू राय ने मंगलवार की सुबह मानगो स्थित पृथ्वी पर्यावरण उद्यान में भाजमों कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण केे पश्चात उन्होंने उलीडीह में आदिवासी स्कूल के पास स्थित बजरंगबली मंदिर में एक घंटी का अर्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने मानगो के गुरूद्वरा बस्ती के लोगों की मांग पर उन्होंने उनके बीच होम्योपैथिक दवा, आर्सेनिक अल्ब 30 का वितरण किया। वहाँ के गुरूद्वारा कमिटी प्रबंधन ने विधायक श्री राय को शाॅल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजमो पश्चिम विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा, कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य, जिला सह संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू, पश्चिम सह संयोजक प्रवीण सिंह जी, रीना सिंह जी, भाजमो उलीडीह मंडल संयोजक- धर्मेन्द्र प्रसाद जी, मानगो मंडल संयोजक- संतोष भगत जी, भाजमो नेता- गणेश सिंह जी, आकाश साह जी, पिंटू सिंह जी, जीतू पांडेय जी, सतीष सिंह, कैलाश सिंह, मुन्ना सिंह, पंकज दूबे, अमर कुमार, लालटू कार, दिलीप घोष, राजा सिंह, वजीर खान, राजेश कुमार जी, प्रमिला शर्मा जी, देवराज मुंडा जी, सुशील सिंह जी, शम्भू पासवान जी, कैलाश जी, करूणाकर कालंदी जी, संजय बर्मा जी के साथ ही भाजमो के कई कार्यकर्ता एवं बस्तीवासी उपस्थित थे।