गरीब-असहायकरते विधायक डॉ इरफान अंसारी।
✍निजाम खान
जामताड़ा: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने अपने आवास पर लगभग 12 सौ लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया। वस्त्र पाकर उपस्थित लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।विधायक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटेगा और जितने भी लोग यहां पर आए हैं सभी को साड़ी- धोती एवं सूट मिलेगा। मौके पर विधायक ने कहा की यह काम अभी चलता रहेगा।विधायक ने अपील करते हुये कहा कि जो लोग छूट गए हैं वह विधायक आवास पर आकर वस्त्र लें ले।कहा कि वस्त्र वितरण करने का मेरा एकमात्र उद्देश्य है कि सभी लोग पूजा अच्छे से मनाएं।कहा वस्त्र वितरण का कार्य कर मुझे काफी खुशी मिलती है।कहा कि मेरी एक छोटी सी प्रयास से अगर किसी गरीब के चेहरे पर खुशी देखने को मिलती है तो यह प्रयास हमेशा जारी रहेगा।मौके पर सुधीर किस्कू,तारकेश्वर राय, बुलु चक्रवर्ती,राजु दत्ता,आरसी देवान सोरेन, बलदेव मुर्मू सहित आदि उपस्थित थे।