पीड़ित परिवार को सांत्वना देते विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी।
✍निजाम खान
जामताड़ा: गुरुवार को विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मदनाडीह रामपुर गांव पहुंचे। बता दे रखनी मरांडी के आकस्मिक निधन के बाद उसके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा पीछे छूट गया। खबर मिलते ही विधायक गांव पहुंचे और परिवार वाले से मिलकर इस दुख की घड़ी में पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया। मौके पर तीनों बेटियों अनीता टुडू, पुतुल टूडू ,ममिता टूडू और बेटा मिथुन टूडू को देखकर विधायक की आंखें नम हो गये। विधायक ने कहा कि उनके रहते पीड़ीत परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं है।उपस्थित लोगों के सामने विधायक ने कहा कि मैं तीनों बेटियों की शादी बड़े ही धूमधाम से कराऊंगा। परिवार वालों की स्थिति काफी दयनीय और घर में कमाने वाला कोई नहीं है। मालूम हो कि 3 साल पहले बच्चों के पिता का भी निधन हो गया था। मौके पर आर्थिक मदद के तौर पर विधायक ने पीड़ीतों को 10 हजार रूपया दिया।मौके पर मुखिया गणेश मरांडी, नरेश टूडू ,शिवलाल टूडू, श्यामलाल टूडू ,हेमलाल टूडू ,लखींद्र टूडू ,उपेंद्र बेसरा,लाल बेसरा ,राजेश बेसरा ,मंटू बेसरा ,सर्वेश्वर बेसरा सहित आदि उपस्थित थें।