विधानसभा चुनाव को लेकर साठी थाना क्षेत्र में चला सघन वाहन जाँच अभियान
वाहन चालकों में हड़कंप,
साठी(प ० च ०) विधान सभा चुनाव को लेकर साठी पुलिस ने सोमवार को गहन वाहन जांच अभियान चलाया। थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों के वैध कागजात और मास्क के साथ ही साथ वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। ताकि विधानसभा चुनाव में प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार के अवैध, प्रतिबंधित समानों की आपूर्ति नही हो तथा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों को बिना वैध कागजात जब्त किया गया। तथा बीना मास्क पहनें लोगों से राजस्व की वसुली की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेतिया के आदेश के आलोक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। तथा बीना मास्क और आधे अधूरे कागज के वाहन चालकों से लगभग तीन हजार रुपये राजस्व की वसुली की गई। थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जुर्माना की राशि नही देने वाले वाहनों को जब्त किया गया है। तथा जांच के दौरान हेल्मेट,मास्क के साथ वाहन से संबंधित सभी कागजात की जांच की गई । वाहन जाँचअभियान में दरोगा कन्हाई पासवान, मुमताज आलम के साथ जिला पुलिस बल के जवान, होमगार्ड के सिपाही, ग्रामीण पुलिस के बिनोद यादव, ललन यादव,ध्रुप जी, समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे ।