नयी दिल्ली : भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर गुरुवार को दिल्ली में दिन भर मंथन किया. विधानसभा प्रभारी ओम माथुर के घर चली चार घंटे की बैठक में भाजपा के आला नेताओं ने प्रत्याशियों के नाम शॉर्ट लिस्ट किये.मैराथन बैठक में एक-एक विधानसभा को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सीएम रघुवर दास, प्रभारी श्री माथुर, सह-प्रभारी नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सह-प्रभारी राम विचार नेताम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदेश चुनाव समिति की सूची पर मंथन किया. बैठक के बाद प्रदेश के आला नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठे. इधर, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने राज्य के सभी 11 सांसदों से बात की. सांसद के संबंधित क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी के नाम मांगे गये. श्री नड्डा ने सासंदों को अपने क्षेत्र की जवाबदेही भी सौंपी. सूचना के मुताबिक शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति बैठेगी. केंद्रीय रक्षा मंत्री व संसदीय बोर्ड के सदस्य राजनाथ सिंह पेरिस में है. केंद्रीय नेता अरुण सिंह भी बाहर हैं. इन नेताओं के लौटते ही केंद्रीय चुनाव समिति बैठेगी.