✍निजाम खान
31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के चौथे दिन जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया की अध्यक्षता में फतेहपुर प्रखंड के राजकीयकृत+2 विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उसके बाद बच्चों के ग्रहण की गई जानकारी की जांच करने के लिए क्विज कार्यक्रम रखा गया। सड़क सुरक्षा विषय पर पेंटिंग एवं तर्क- वितर्क प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई थी।
परिवहन विभाग के कर्मियों के द्वारा फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न चौक- चौराहे, बाजार एवं थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट पहने चालकों को बिना चालान काटे, उन्हें सड़क सुरक्षा की गंभीरता को समझाते हुए गुलाब फूल देकर जागरूक किया गया। साथ ही संभावित दुर्घटना क्षेत्र का भ्रमण किया गया ,ताकि दुर्घटना के कारण को पता लगाया जा सके एवं उसका निदान किया जा सके।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के कर्मी मनीष कुमार सिंह, नीरज कुमार साह एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।