*विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हाथ धुलाई अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन……..*
आज दिनांक -21/10/2019 को जामताड़ा जिले के सभी प्रखंड के अन्तर्गत सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई के अवसर पर स्वच्छता से पोषण सप्ताह पर जल सहिया के द्वारा हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं विद्यार्थी उपस्थित होकर हाथ धुलाई से संबंधित महत्व के बारे में जानकारियां प्राप्त किए कि हाथ धुलाई करना दैनिक जीवन में अति आवश्यक है क्योंकि दिन भर के कार्य करने एवं खेलकूद की वजह से हाथ गंदे हो जाते हैं और इस गंदे हाथों में लाखों कीटाणु होते हैं। जो हमें खुली आंखों से नहीं दिखते पर ये छुपे हुए कीटाणु हमारे स्वास्थ्य को खराब कर सकते है इसीलिए व्यवहार में परिवर्तन लाकर अपने आप को स्वस्थ रखें और दूसरों को भी बीमारियों से दूर रखने के लिए हाथ धुलाई के प्रति अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें। जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण कर सके। इस कार्यक्रम में हाथ धुलाई अभ्यास के साथ स्वच्छता शपथ दिलाई गई। बच्चों ने भी उत्साह से बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।