वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट पेश करते हुए इसे कारगर बजट बताया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू की जाएगी ताकि डिग्री प्राप्त होनहार छात्रों को कंपटीशन की तैयारी कराई जा सके
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8,051.67 करोड़ का प्रस्ताव, कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए दाल वितरण योजना का प्रस्ताव. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिमाह ₹1 की दर से 1 किलोग्राम दाल दिया जाएगा
बजट में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र रांची में भारत सरकार के सहयोग से साइंस सिटी की स्थापना का पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा की मिलेगी सुविधा
लोगों को सस्ते दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी
पर्यटन के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाई जाएगी, पर्यटन के लिए जल प्रपात को विकसित किया जाएगा. इसके लिए 349 करोड़ 39 लाख का प्रवाधान, 1200 किमी पथ निर्माण, 20 पुल पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव, पथ निर्माण विभाग के लिए 3,853 करोड़ का प्रावधान
बजट पेश करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा पर जोर, स्वास्थ्य विभाग के बजट में पिछले साल की तुलना में 27% का इजाफा करते हुए 5,618 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए 33 नये डिग्री महिला कॉलेज में पदों के सृजन की तैयारी चल रही है.शिक्षा विभाग के लिए 11,660 करोड़ का बजट में प्रावधान, छात्र शिक्षक अनुपात के लिए पदों के सृजन की तैयारी चल रही है. छात्रावास के लिए 200 करोड़ का प्रावधान की बात करते हुए कहा कि
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ इज ऑफ लिविंग बिजनेस पर जोर, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता तक पहुंची सरकार
बजट पेश करने के दौरान सदन के वेल में भाजपा विधायकों का प्रदर्शन पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाजपा विधायकों से पूछा कि उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पिछड़ों के आरक्षण को 27% से घटाकर 14% क्यों किया था. पहले इसका जवाब दें. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष के इस सवाल का ध्यानाकर्षण के दौरान जवाब दिया जाएगा