कन्हैया पासवान की रिपोर्ट
बेगूसराय : जी डी कॉलेज में व्याप्त प्रशासनिक एवं वित्तीय अराजकता ,कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की बहाली सहित कई मांगों को लेकर एबीवीपी ने प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ किया l आंदोलन के दौरान भ्रष्टाचारी प्रिंसिपल गो बैक एवं एबीवीपी जिंदाबाद के नारे लगते रहे l आंदोलन में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के हितों के लिए जिस प्रकार परिसर में आंदोलनरत है उससे यह साफ जाहिर है कि कॉलेजों में विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र छात्राओं का मूलभूत अधिकार देना पड़ेगा l जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि आज पूरा जीडी कॉलेज सभी प्रकार की अराजकता से घिरा हुआ है , ऐसी स्थिति में महाविद्यालय चलाना संभव नहीं है l जिस महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए वर्ग कक्ष एवं कॉमन रूम की व्यवस्था नहीं है वहां पर भौतिकी दीर्घा में लाखों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं , जिसे एबीवीपी बर्दाश्त नहीं करेगी l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जो महाविद्यालय अपने गौरव के लिए बिहार का सिरमौर महाविद्यालय था आज उस महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की समुचित कार्यशैली नहीं है l इस हेतु विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में सभी शैक्षणिक समस्याओं के तक्षण समाधान एवं कार्य शैली में परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं l महाविद्यालय प्रशासन के पास जिम्मेदारी नाम की चीज नहीं है l जिसके लिए साफ तौर पर प्राचार्य जिम्मेदार हैं l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज और नगर सह मंत्री आकाश कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में 50 से अधिक की संख्या में शौचालय है किंतु छात्र छात्राओं के प्रयोग के लाइक एक भी नहीं है इसलिए विद्यार्थी परिषद को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा l जिला एस एफ डी प्रमुख अंशु कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष कुमार अमन ने कहा कि महाविद्यालय में 2 करोड़ से अधिक की निकासी विगत 1 वर्ष में की गई l किंतु विद्यार्थी खुले पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं एवं छात्र छात्राओं को छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पा रही है l यह एक शैक्षणिक संस्थान के लिए की बात हैl आंदोलन में प्रांत छात्रा सह प्रमुख श्वेत निशा एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष नगर सह मंत्री सोनाली कुमारी ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व ही छात्राओं के लिए कॉमन रूम बनी लेकिन आज तक उसका दरवाजा नहीं खोला गया l छात्र संगठन प्राचार्य को बार-बार ज्ञापन देकर ही काम कराने लगे तो ऐसे प्राचार्य को अपने पद पर बने रहने की का अधिकार नहीं है l मौके पर शांतनु कुमार, बंटी गौतम, कार्यकर्ता अतुल गर्ग, चंदन गुप्ता, निधि कुमारी, कौशिक, वीरू, विवेक, अंकित,रौशन अनिकेत, राजा, आर्यन, सुनील, यशस्वी आनंद, कृष्णा कुमार, तपन सहित कई छात्र छात्रा मौजूद थे l