*विजयदशमी अधर्म पर धर्म के विजय का पर्व है , यह असत्य पर सत्य के जीत का त्यौहार है :- डाॅ गोस्वामी*
कल रात चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत के कांटाबनी गाँव में युवा संघ क्लब की ओर से रावण-दहन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी थे । कार्यक्रम में मालकुंडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कुंवर सोरेन, भाजपा नेता बादल सिंह, परमेश्वर महतो, संजय महतो, कमलेश महतो सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिलायें सम्मिलित हुईँ । समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि आज का दिन भारतीय संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण दिन है । विजयदशमी अधर्म पर धर्म के विजय का पर्व है । यह असत्य पर सत्य के जीत का त्यौहार है । यह अन्धकार से प्रकाश की ओर यात्रा का पर्व है । विजयदशमी विजय का पर्व है । डाॅ गोस्वामी ने लोगों से आसुरी विचारों के साथ सामाजिक कुरीति, उग्रवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद के खिलाफ संघर्ष करने का आग्रह किया । ईस मौके पर कमलेश महतो रसिकलाल महतो दीपू महतो संजय महतो प्रसनजित महतो अजून महतो अनुप महतो जयदेव महतो तापू महतो आदि उपस्थित थे