जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया जान से मारने की धमकी
मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या-03 में वार्ड सचिव चुनाव को ले हो रहे ग्राम सभा में हंगामा और मारपीट। मामला दर्ज। बुधवार को वार्ड संख्या 3 में ग्रामसभा का आयोजन वार्ड सदस्या रेहाना खातून कि अध्यक्षता किया गया ।सभा में उपस्थित लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश किया तो इसी बीच सिकन्दर कुमार रजक ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश किया जैसे ही सिकन्दर कुमार रजक ने उम्मीदवारी पेश किया तो उपस्थित कुछ लोगों ने उसे ग्रामसभा में जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली-ग्लोज देते हुए जमकर धुनाई कर दिया और जान से मार देने की भी धमकी दिया.श।उक्त धटना के संबंध में पिड़ित सिकन्दर कुमार रजक ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर हसनैन रजा,मो तौफीक सहित पांच को आरोपित करते हुए पुलिस प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा हेतु गुहार लगायी हैं।पीड़ित ने कहा कि मुझे भय और दहसत ब्याप्त हैं क्योंकि आरोपि बदमाश किस्म के लोग हैं जो कभी भी हमला कर सकता हैं ।बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन ने उक्त धटना की तीखी निन्दा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।