संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 7,6,5,3 में वृहस्पतिवार को वार्ड सभा आयोजित की गई। वार्ड सभा में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया। वार्ड संख्या 7 में सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य कला देवी ने की। सभा में सर्वसम्मति से राम बहादुर दास को वार्ड सचिव चुना गया।वार्ड संख्या 6 में सभा की अध्यक्षता हालीमा खातून ने बताया कि सर्वसम्मति से मोहम्मद मुजाहिर को सचिव चुना गया।वार्ड 5 में सभा का अध्यक्षता करते हुए मीनू देवी ने सर्वसम्मति से मोहम्मद इरसाद को सचिव के पद पर चयन किया।जब कि वार्ड संख्या 3 में सभा का अध्यक्षता करते हुए मुर्शीदा खातून ने बताया कि वार्ड सभा में सर्वसम्मति से वार्ड सचिव के पद पर मोहम्मद अब्दुल रज्जाक को चुना गया है।