कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत वारी पंचायत के वार्ड14में वार्ड किर्यान्वयन समिति के सचिव के चयन में ग्रामीण लोगो ने गुप्त रूप से करने की लिखित शिकायत सिंघिया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से किया है उन लोगों ने शिकायत किया कि वार्ड के किसी जनता को कोई सूचना नही दिया गया तथा8जनवरी के तिथि में सचिव का चयन का मेंशन रजिस्टर में कर 1फरवरी को घर घर जा कर योजना के नाम पर हस्ताक्षर करवाया है। शिकायत करने वालों में राम प्रकास राम,अनिल पासवान,गंगा पासवान दिनेश पासवान,सुशील पासवान,अमरजीत पासवान पंकज पासवान के अलावे कई लोग शामिल थे।इस संदर्भ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर से पूछे जाने पर उन्होंने बताये की शिकायत मिली है पंचायती राज पदाधिकारी को जांच करने के लिये अग्रसारित कर दिया गया है