करमाटॉर(जामताड़ा) :जामताड़ा जिले के पड़ोसी जिला देवघर के करों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर एवं पदाधिकारी को कोरोना वायरस पोजिटिव पाये जाने के बाद वहां के चिकित्सक के द्वारा जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के एक निजी क्लीनिक में मरीजों को देखने का एक मामला प्रकाश में आया है ।
किसी के द्वारा उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार को लिखित शिकायत के बाद करों के चिकित्सक डॉ एके पंडित जामताडा जिले के कर्माटांड़ में निवास करने एवं वहां के सिंह मेडिकल में मरीजों को देखने का कार्य करते हैं ।लोगों ने संदेह जताते हुए चिकित्सक एवं उनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना संक्रमण का जांच कराने का आग्रह किया है।
इसी के उपरांत में जामताड़ा जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने एक विशेष टीम गठित कर करमाटांड़ भेजा गया। टीम के पदाधिकारी महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ,डॉ दुर्गेश झा, पंकज तिवारी करमाटांड़ सुभाष चौक स्थित सिंह मेडिकल पहुंचे। जहां कोरो देवघर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके पंडित सिंह मेडिकल मैं नहीं मिले। पूछताछ के बाद पता चला कि वह 15 दिन पूर्व करमाटांड़ आए हुए थे। वह अभी नहीं है। इसके अलावा सिंह मेडिकल के संचालक सुनील सिंह से ओपीडी रजिस्टर मांगा गया । रजिस्टर नहीं मिलने से उन्हें फटकार लगाई गई। डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि ओपीडी रजिस्टर अपडेट होता तो खांसी बुखार आदि सिम्टम्स जैसे मरीजों का पता चल पाता। सिंह मेडिकल के दुकानदार, मधुपुर से आए हुए लैब टेक्नीशियन, स्टाफ समेत सभी को कोविड-19 हॉस्पिटल उदल बनी जामताड़ा जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा दत्ता मेडिकल, करो सीएससी के एएनएम का आवास टीम पहुंचकर पूछताछ किया ।साथ ही करो रोड स्थित मंडल मेडिकल निरीक्षण निरीक्षण के लिए टीम पहुंचे ।वहां देखा गया कि मंडल मेडिकल खुला था लेकिन मेडिकल मैं एक भी डॉक्टर एवं स्टाफ नहीं मिला। डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि गलत तरीके से चलाए जा रहे मेडिकल के संचालक पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी काफी तेज गति से फैल रही है। सभी सतर्क रहें मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।भीड़ भाड़ में ना जाएं ।मौके पर करमाटांड़ स्वास्थ्य केंद्र के राम नारायण सिंह थाना के एसआई अशोक कश्यप समेत पुलिस बल उपस्थित थे।