निजाम खान
*लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर ध्यान दें और नियमों के अंतर्गत उनकी शिकायतों को दूर करें:- उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.)*
*अनावश्यक लोगों को कार्यालय का चक्कर न लगवाएं ससमय कार्यो का निपटारा करें संबंधित पदाधिकारी:- उपायुक्त जामताड़ा*
*उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित बैठक संपन्न*
आज दिनांक 27 जुलाई 2020 को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा अवैध /संदेहास्पद जमाबंदी की अभियान चलाकर जांच करने एवं समयबद्ध प्रभाव कारी कदम उठाते हुए अवैध जमाबंदी को रद्द करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध संदेहास्पद जमाबंदी को चिन्हित कर जमाबंदी को रद्द करने हेतु कार्रवाई प्रारंभ करें।
पूर्व निबंधित (विक्रय पत्र/ पट्टा/ हुकुमनमा) आधार पर पंजी टू में संधारित गैर जरुआ भूमि से संबंधित जमाबंदी में ऑनलाइन दाखिल- खारिज एवं ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने में आ रही समस्याओं के निराकरण करने के संबंध में उपायुक्त जामताड़ा द्वारा दिशा निर्देश दिया गया साथ ही उक्त कार्य ऑनलाइन कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
वैसे सभी अन्य मामले जिसमें किसी प्रकार की कार्यवाही के बिना भी लगान रसीद निर्गत किया जाना बाधित है उन सभी मामलों में भी ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने की व्यवस्था अंचलाधिकारी करें।
अवैध/अनियमित जमाबंदी को रद्द करने के प्रसंग में सुयोग्य भूमिहीन व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें भूमि उपलब्ध कराते हुए उनके नाम से कायम जमा बंदी को नियमित करने हेतु उपायुक्त जामताड़ा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि भूमि सुधार ऐसा विभाग है जिससे हर व्यक्ति को इसकी जरूरत होती है। भूमि सुधार के माध्यम से यह प्रयास है कि भूमि विवाद कम से कम हो।
भूमि सुधार से संबंधित कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया से हो ताकि इसके माध्यम से विवादों को काफी कम किया जा सकता है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो व्यक्ति भूमि संबंधी समस्याओं के लिए आपके पास जाते है उनकी समस्याओं का संज्ञान लेकर ससमय समाधान करें।
अपर समाहर्ता को उपायुक्त जामताड़ा ने निर्देश दिया कि राजस्व से सबंधित कार्यो को प्राथमिकता देंगे और विभागीय कार्यो की समीक्षा कर कमियों को दूर करेंगे। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि मोटेशन से संबंधित अधतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। मिहिजाम में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माणाधीन के कारण बनाए गए डायवर्सन क्षतिग्रस्त है। इससे दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है इसे पथ प्रमंडल को ठीक करने का निर्देश उपायुक्त जामताड़ा द्वारा दिया गया।
लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर ध्यान दें और नियमों के अंतर्गत उनकी शिकायतों को दूर करें।
अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर राजस्व से संबंधित कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से करें।
मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, जिला अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जामताड़ा अंचलाधिकारी नारायणपुर, करमाटांड़, फतेहपुर, जामताड़ा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।