लॉक डाउन का पालन करना
✍निजाम खान
कोरोना-कोरोना!
इस समय पूरा विश्व में भय है कोरोना!!
जिसे बांग्ला में कहते हैं कोरोना!
उसी को हिन्दी में कहते हैं मत करना!!
इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है,
घर के अंदर ही रहना,
लोगों से दूरी बनाये रखना!
तभी तो माननीय पीएम साहब ने किया पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन का ऐलान,
अपने लिए,परिवार वालों के लिए सहित पूरे मानव जगत के लिए प्लीज़ तुम पालन करना!!
अपने घरों में ही नमाज़ व पूजा-पाठ करना!
जिस तरह से हम सबों ने मिलकर पीएम साहब के निर्णय का स्वागत किया है,
इस तरह से इस निर्णय का तुम यूं ही स्वागत करते रहना!
लॉक डाउन का तुम जिस तरह पालन किया,
उसी तरह करते रहना,
यही में हम सबकी भलाई है समझोना!!
इस महामारी युद्ध से जित हासिल करने का एक ही उपाय,
व है हम सबका घर से बाहर नहीं निकलना!
जो आपकी रक्षा के लिए कोरोना के झेल रहे खतरा,
ज़रा उन डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों,मीडीयाकर्मीयों के लिए दूआं करना!
यही हैं मेरी विनती-यही हैं मेरी विनती,
ज़रा स्वीकार करना!!