लॉक डाउन का क्या उल्लंघन व्यक्ति फरार मोटरसाइकिल हुआ जप्त।
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा
आज कुंडहित के बरामसिया मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल को किया जप्त ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र बल बरमसिया मोड़ की ओर जा रहे थे और एक होंडा एसपी शाइन नंबर Jh21J- 1153 दो व्यक्ति सवार था जो सशस्त्र बल के जवान को देखकर मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दिया और दोनों फरार हो गए । लॉक डाउन में इस तरह बेवजह सड़क पर घूमने के आरोप में उक्त दोनों व्यक्ति का मोटरसाइकिल विधिवत जप्त कर लिया गया।और दोनों अज्ञात व्यक्ति के ऊपर प्राथमिकता दर्ज हुआ ।कांड संख्या 22 /20 धारा- 188 /269/ 290 लगाया गया। दोनों ब्यक्ति के प्रशासन कर रही छानबीन।