अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा
एएसआई संतोष गोस्वामी सशस्त्र बल के के साथ लॉक डाउन और कोबिट-19 की ड्यूटी के समय तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार और दो का मोटरसाइकिल किया जब्त।एएसआई का कहना है कि सुबह लगभग 9:10 बजे ड्यूटी के लिए थाना से निकले ड्यूटी के दौरान करीब 10:00 बजे सुबह ग्राम धेनुकडीह मोड़ के समीप पहुंचा उसी समय दो व्यक्ति हीरो पैशन प्रोमोटरसाइकिल नंबर -JH21C 5543 सवार होकर इधर-उधर घूम रहा था ।फिर करीब 10:30 बजे सुबह टीवीएस आपची मोटरसाइकिल नंबर-JH21H-0994 पर सवार चालक व्यक्ति इधर-उधर घूम रहा था। सशस्त्र बल के जवान ने सभी मोटरसाइकिल को वालों को पूछताछ किया पूछने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सभी व्यक्ति को बेवजह घूमने के लिए मना किया गया परंतु प्रशासन के बात नहीं माना जिसके चलते तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। पैशन प्रो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का नाम एवं चालक का नाम एंव पाता-महेश्वर कॉल उर्म 27 वर्ष (2 ) बीरेश उम्र 20 वर्ष ग्राम- मकरंदा थाना- फतेहपुर जिला -जामताड़ा बताया और टीवीएस अपाची सवार चालक का नाम और पता नाम नीतीश कुमार मंडल उम्र 20 वर्ष ग्राम- बेलडंगल थाना-कुंडहित, जिला- जामताड़ा के निवासी है तीनों व्यक्तियों के नाम पर कुंडहित थाना में केस दर्ज हुआ। तीनो व्यक्ति पर क्या कांड संख्या 20/ 2020 धारा 188/ 261/290 लगाया गया