कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत लीलहौल पंचायत के वार्ड 5में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के चयन करने में बिना वार्ड सभा कर चयन करने की शिकायत की गई है इस मामले को लेकर वार्ड 5के पोषक क्षेत्र के ग्रामीण लोग मो0नसीम,हैदर अली,लालबाबू साह रूबी देवी,नूतन देवी,श्यामबाबू साह, साहाना खातून,शेख मंजूर,आताबुल ,मुन्नी खातून,कुरैशा खातून,शमसेर आलम के अलावे कई लोगों ने प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सिंघीया से लिखित शिकायत किया है कि वार्ड सदस्य ने बिना वार्ड सभा करवाये गुप्तरूप से घूमकर बैठक पंजी पर हस्ताक्षर करवाकर कर सचिव का चयन अपने मन मुताबिक अपने समर्थक को कर दिया है।सो जांचकर वार्ड सभा कर चयन किया जाय