स्कूल उद्घाटन को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सदस्यगण बैठक करते।
✍निजाम खान
जामताड़ा: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की एक बैठक स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पचमोरिया गांव में की गई। जिसमें मुख्य वरिष्ठ अतिथि के रूप में लीग के जिला उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष हाफिज नाजीर हुसैन अंसारी उपस्थित हुए।
पचमोरिया गांव के ग्रामीणों ने मौके पर उम्मे फहद प्राथमिक स्कूल के उद्घाटन के विषय पर चर्चा किया।ग्रामीणों ने कहा के हमारे गांव में रविवार के दिन समय 10:00 बजे उम्मे फहद प्राथमिक स्कूल का उद्घाटपूर्व शिक्षा मंत्री केरला सह वर्तमान सांसद ईटी मोहम्मद बशीर राष्ट्रीय सचिव मुस्लिम लीग और तमिलनाडु विधानसभा के कद्दावर नेता विधायक के ऐम अबू बकर प्रदेश महासचिव तमिलनाडु के हाथों द्वारा किया जाएगा।कहा जामताड़ा जिला के इलावा और आसपास के कई गांवों से अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होंगे।आने वाले लोगों के लिये खाने-पीने की व्यवस्था भी की जायेगी।वही मौके पर पचमोरिया के मौलाना फखरुद्दीन ने कहा के हमारा यह गांव जिला मुख्यालय से काफी दूरी पर बसा हुआ है यहां के बच्चे पहले किसी तरह से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद कमाने के लिए अन्य राज्यों में चले जाते थे ।माध्यमिक और इंटर के शिक्षा से वंचित रहते थे ।जब से सांसद ईटी मोहम्मद बशीर का नजर इस गांव में पड़ा है बच्चों में एक विश्वास जागा है हमारे आसपास के गरीब लोगों में बच्चों को पढ़ाने के प्रति मन में एक उम्मीद हुआ है।कहा समाज के वरिष्ठ सेवक मुस्लिम लीग गिरिडीह जिला अध्यक्ष मुफ्ती सईद आलम का जामताड़ा जिला के प्रति बड़ा ध्यान रहा है।आज जो कुछ हमारे जिला के गांव देहात में शिक्षा का किरण पहुंचा है उसमें मुफ्ती सईद आलम का बड़ा किरदार रहा है।कहा उध्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सैयद अमजद अली, जामिया मिल्लिया दिल्ली के प्रोफेसर बसीर अहमद , मोहम्मद कोया ,हामिद मूसा साहब,(कतर) मूफ्ती सईद ओलामा ए किराम के इलावा कई बुद्धिजीवी और समाज सेवक कई लोग उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे ।
बैठक मे उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आसपास के ग्रामीणों के सभी लोगों से मिलेंगे और उन्हें दावत देंगे।
मौके पर जिला जामताड़ा के उप सचिव मौलाना इमरान अंसारी, गिरिडीह जिला के महासचिव मौलाना सरफराज अहमद, इरफान अंसारी, तनवीर अंसारी ,अब्दुल मजीद अंसारी, जैनुल मियां ,याकूब मियां ,सरफराज अंसारी ,रजाउद्दीन अंसारी आदि कई ग्रामीण और लीग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।