ललित दास ने मकर संक्राति की पूर्व संध्या को जरूरतमंदों के बीच तिलकुट, गुड़, चावल, तेल, तिल, साड़ी आदि का वितरण किया
जमशेदपुर : मकर संक्रांति (टुसू पर्व) के पावन अवसर पर सोमवार को शहर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ के अध्यक्ष श्री ललित दास के नेतृत्व संस्था के सदस्यों ने हरिजन बस्ती, भालुबासा में मुखी समाज के लोगों के बीच तिलकुट, तिल, गुड़, चावल, तेल, साड़ी आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। टुसू पर्व के पहले त्योहार संबंधी सामग्रियां पाकर बस्ती–समाज के लोग काफी प्रफुल्लित थे।
उन्होंने ‘लोक समर्पण’ के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें आर्शीवाद दिया।
श्री दास ने सभी को मकर, टुसू, लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चा हो या व्यस्क, अमीर हो या गरीब, हर व्यक्ति त्योहार का आनंद उठाना चाहता है। लेकिन साधन के अभाव में उनकी खुशियां सीमित हो जाती है। ऐसे में यदि उन्हें त्योहार की सामग्री मिल जाती है, तो उनकी यह खुशी दोगुनी हो जाती है और हमें भी उनके साथ खुशियां बांटने का आनंद मिलता है। पहले भी हमलोग त्योहारों के अवसर पर सामग्रियां की वितरण किया है और लोगों के आर्शीवाद से आगे भी यह जारी रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ‘लोक समर्पण’ के सचिव नीरज कुमार, ज्ञान सिंह, रूपेश साहू, दीपक सिंह, प्रदीप, सोनू, अभिषेक, मोनू, भालूबासा मुखी समाज के मुखिया पोरेश मुखी, सुभाष मुखी, राकेश मुखी मुजिम मुखी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।