निजाम खान
*लगातार हो रही बारिश को लेकर उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने जारी किया अलर्ट*
*सभी बीडीओ, CO, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल,असैनिक शल्य चिकित्सक पदाधिकारी*
आज दिनांक 14 मार्च 2020 को मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड राज्य सहित आस पास के राज्यो में बादल गर्जना व बिजली कड़कने की संभावना है। ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। विगत कुछ घंटो से जामताड़ा जिले में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकानों, बिजली के पोल- तार तथा पेड़ों के गिरने से जानमाल की क्षति भी हो सकती है। उक्त आलोक में *उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि जामताड़ा जिला प्रशासन अलर्ट पर रहे।*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया। सभी अफसरों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहने एवं हालात पर पैनी नजर रखने को कहा है*
*वहीं उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने आम जनों से भी सतर्क रहने को कहा है। उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील किया है कि मौसम खराब होने पर प्रयास करे कि अपने घरों से बाहर नहीं निकले विशेष परिस्थिति में ही घरों से निकले।*
*आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने को निर्देश दिया गया है।*