कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉक डॉउन घोषित किया गया है. इस दौरान यात्री गाड़ियाँ पूर्णत: बन्द हैं, लेकिन खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु माल गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रुप से जारी है.पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा राज्य सरकार की सलाह से अन्य छोटी रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने हेतु चिन्हित रुट पर पार्सल यातायात को चालू करने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि आमजन को खान पान एवं अन्य आवश्यक फुटकर वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.इसी तारतम्य में भोपाल मण्डल के भोपाल-ग्वालियर-भोपाल, भोपाल-खंडवा-भोपाल, इटारसी-बीना-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी) , के मध्य पार्सल स्पेशल गाड़ियाँ चलाई जायेंगी. इन गाड़ियों में किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी.
रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु चलेगी पार्सल एक्सप्रेस
Previous Articleउर्वशी रौतेला ने दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार
Next Article जब संकट बड़ा हो तो संघर्ष भी बड़ा अपेक्षित होता है