नई दिल्ली: कोरोनावायरस महामारी से लडऩे के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशवासियों से की गई अपील के बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वे और सभी रेलवे कर्मचारी पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपये योगदान देंगे.एक ट्वीट में गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री जी के आह्वान का अनुसरण करते हुए मैं और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी अपनी एक महीने की तनख्वाह और 13 लाख रेलवे और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कर्मचारी अपने एक दिन की तनख्वाह पीएम केयर्स फंड को दान करेंगे, जो 151 करोड़ रुपये होगा.मैं सहकर्मियों का आभारी हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि हमारा देश सुरक्षित और स्वस्थ रहे. मोदी ने कोविड-19 महामारी की तरह किसी भी प्रकार की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ शनिवार को पीएम केयर्स का शुभारंभ किया.