मास्को: रूस में यह साल अब तक का सबसे गर्म साल दर्ज किया गया. देश के मौसम प्रमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिड्रोमेडसेंटर मौसम सेवा के प्रमुख रोमन विल्फैंड ने रूसी समाचार एजेंसियों से कहा, रूस में यह साल यंत्रीय अवलोकन की इस पूरी अवधि के लिए या लगभग 130 वर्षों में सबसे गर्म साल रहा. मौसम विभाग के मुताबिक जलवायु परिवर्तन की वजह से वैश्विक तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. विल्फैंड ने कहा कि मास्को के लिये औसत तापमान 7.6 से 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो पिछले रिकॉर्ड से 0.3 डिग्री ज्यादा है. मास्को में मौसम का रिकॉर्ड 1879 से रखा जा रहा है और समूचे रूस में यह व्यवस्था 1891 से की गई.धरती का तापमान बढ़ने (ग्लोबल वार्मिंग) से दुनिया भर में तापमान बढ़ रहा है और संयुक्त राष्ट्र ने इस महीने के शुरू में कहा था कि 2019 दर्ज इतिहास के तीन सबसे गर्म सालों में से एक होने जा रहा है. अपनी सर्दी के लिये कुख्यात मास्को में इस साल एक शताब्दी में सबसे गर्म दिसंबर देखा गया. रूस की राजधानी में आम तौर पर मध्य दिसंबर में बर्फ की चादर पड़ी रहती है लेकिन सोमवार को अधिकतर इलाकों में बर्फ नहीं दिखी जबकि पिछले महीने आसमान में बादल छाए हुए थे.शहर के स्की रिसॉर्ट बंद हैं और पेड़ों पर काफी पहले ही वसंत की कलियां नजर आनी शुरू हो गई हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन मानव गतिविधियों और वैश्विक तापमान में संबंध की बात को मानने से परहेज करते रहे हैं. साल के अंत में होने वाले अपने परंपरागत वार्षिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस महीने की शुरुआत में पुतिन ने जोर देकर कहा कि जलवायु परिवर्तन का कारण कोई नहीं जानता.