जामताड़ा: आपको बता दें राष्ट्र संवाद ने कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अंबा गांव की एक वृद्ध महिला गुलुदासी बागती की दयनीय स्थिति को माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय के समक्ष रखा।इस पर उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए कुंडहित बीडीओ गिरिवर मिंज को जांच करने का निर्देश दिया।माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय के पहल पर वृद्ध महिला को तत्काल चावल दिया गया।साथ ही आदर्श उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया कि उन्हें खाद्दान्य में किसी तरह की कमी नहीं होने दिया जाएगा।माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय ने कहा वृद्ध महिला को परिवार वालों ने अलग रखा है।परिवार में पांच यूनिट का कार्ड है। जिसमें एक यूनिट का चावल वृद्ध महिला को दिया जाता है।आदर्श उपायुक्त महोदय के इस पहल से क्षेत्र के लोगों में आदर्श उपायुक्त महोदय के प्रति प्रशंसा देखी जा रही है।लोगों के मुताबिक माननीय आदर्श उपायुक्त जामताड़ा की जितनी भी तारीफ की जाए वह काफी कम साबित होगी। साथ ही राष्ट्र संवाद परिवार भी माननीय आदर्श उपायुक्त जामताड़ा को दिल से सलाम करता है। तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करता है व स्वस्थ रहने की ईश्वर/अल्लाह से कामना करता है।