■ *राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, झारखंड के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण।*
■ *जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार, कल राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम यथा मैराथन दोड़, शपथ ग्रहण समारोह एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का किया जाना है आयोजन।*
■ *राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बेहतर माहौल करने हेतु इस वर्ष का विषय वस्तु “Electrol Literacy for stronger democracy” निर्धारित किया गया है।*
■ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, जामताड़ा ने निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला, निर्वाची पदाधिकारी 09 जामताड़ा एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश कहा कि इसका सफल आयोजन में आपका विशेष दायित्व*
■ *मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हैण्डबिल, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स के माध्यम का उपयोग किया जा रहा*
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल दिनांक 25 जनवरी 2020 को जिले भर में मनाया जायेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतदाताओं को उनके संवैधानिक दायित्वों से अवगत कराने हेतु एवं मतदाताओं की इसमें सक्रिय भागीदारी से उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से आम मतदाताओं के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके लिए कल जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय, सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में पूर्वाहन
11:00 बजे से मतदाता प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन करने के लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों के प्राचार्य को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये।
*संबंधित पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में सभी सरकारी भवनों, आंगनबाडी केन्द्रों, रेलवे स्टेशन, बैंक, पोस्ट आॅफिस, सिनेमाघर, बस स्टैंड, स्कूल/काॅलेजों में स्टीकर फ्लैक्स अच्छे से चिपकाने का निर्देश ताकि आम जनमानस के बीच उनके संवैधानिक जानकारी उपलब्ध हो सके।*
साथ ही कल मतदाता दिवस के मौके पर पर्वत विहार, जामताड़ा में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।
*कल दिनांक 25.01.2020 को जिला प्रशासन, जामताड़ा द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 को लेकर प्रस्तावित जिला स्तरीय कार्यक्रम की विवरणी*
*1. मैराथन दौड़ का कार्यक्रम प्रातः 07ः00 बजे अनुमंडल सदर अस्पताल, जामताड़ा से गांधी मैदान, जामताड़ा तक*
*2. सामूहित शपथ ग्रहण समारोह पूर्वाह्न 11ः00 बजे, समाहरणालय परिसर, जामताड़ा में निर्धारित*
*3. चित्रांकन प्रतियोगिता पूर्वाह्न 11ः30 बजे, पर्वत विहार, जामताड़ा में निर्धारित।*