*राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का झारखंड आगमन*
***************************
*माननीय राष्ट्रपति का हार्दिक अभिनंदन।*
*– रघुवर दास मुख्यमंत्री झारखंड*
======================
*★ राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद का रांची एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने स्वागत किया*
=====================
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पर उनका स्वागत राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने किया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे राजभवन गये। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती झारखण्ड आगमन पर सवा तीन करोड़ झारखण्डवासियों की ओर से माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी का हार्दिक अभिनंदन है।
ज्ञात हो कि रविवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद रांची से गुमला जाएंगे। गुमला में विकास भारती संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। राष्ट्रपति गुमला से देवघर जाएंगे। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
राष्ट्रपति 30 सितम्बर को राष्ट्रपति रांची विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।